दोस्तों आप यक़ीनन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन होंगे पर कुछ बातें और क्रिकेट के बारे में रोचक और दिलचस्प तथ्य ऐसे है
जो आप नहीं जानते होंगे। आज इस आर्टिकल मे मै आपको क्रिकेट से जुडी ऐसी ही बातें
बताने जा रहा हूँ जो आप शायद ही जानते होंगे। क्रिकेट से जुड़े अज्ञात
लेकिन महत्वपूर्ण तथ्य जिन्हें जानकर चौंक जाएंगे आप |
इंग्लैंड के एलेकस्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होंने टेस्ट मैच में भी 8463 रन बनाए थे |
आसिफ करीम अपने देश
केन्या के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और डेविस कप ( टेनिस ) खेले है |
इंग्लैंड के
विल्फ्रेड रोड्स 52 साल के थे , जब उन्होंने टेस्टक्रिकेट खेला था |
ऑस्ट्रेलिया के एलनबॉर्डर ने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले है |
विजयनगरम के महाराजा
को भारतीय टेस्ट क्रिकेटर नाईट की उपाधि दी गई है |
विनोद काम्बली की टेस्ट मैच औसत अपने बचपन के दोस्त सचिन से बेहतर है -
विनोद काम्बली के
बारे में रोचक और दिलचस्प तथ्य जानकर आप चौंक जाएंगे | विनोद काम्बली ने ने केवल 17 टेस्ट मैच खेले है, जो की अपने बचपन के
दोस्त सचिन तेंदुलकर से मुकाबले में बहुत ही कम है | लेकिन
टेस्ट मैच की एवरेज अगर देखी जाए, तो काम्बली सचिन से
इस मामले में एक कदम आगे है | काम्बली की 17 टेस्ट मैचों की औसत 54.20 है जबकि सचिन की 200 टेस्ट मैच की एवरेज 53.78 है |
लाला अमरनाथ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच में डॉन ब्रेडमैन की विकेट ली थी -
लाला अमरनाथ भारत के
पहले क्रिकेट कप्तान थे |
उन्होंने भारत की और से पहला शतक लगाया था | लाला भारत के पहले आल राउंडर भी थे | पूर्व
ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन को लाला ने हिट विकेट आउट किया था | ब्रेडमैन ने इस मैच में 185 रन बनाये थे | ऑस्ट्रेलिया के ब्रेडमैन ने भी उनकी तारीफ़ करते हुए उन्हें क्रिकेट का
बेहतरीन खिलाडी करार दिया था |
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाले खिलाडी है ...राहुल द्रविड
आपको यह जानकर हैरानी होगी की " द वाल " के नाम से जाने जाने वाले
मशहूर खिलाडी राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले
खिलाड़ी है | 1996 से लेकर 2012 तक 164 मैचों की 286 पारियों में राहुल द्रविड़ 54 बार बोल्ड आउट हुए है | इसके
अलावा टेस्ट में सर्वाधिक गेंद 31,258 खेलने और सबसे अधिक समय में 44,152 मिनट तक
क्रीज़ पर रहने का नाम भी राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है |
अपने जन्मदिन के दिन हेट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज - पीटर सिडल
पीटर सिडल ने अपने 26वें जन्मदिन के अवसर पर 25 नवम्बर 2010 को ब्रिसबेन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हेट्रिक बने थी | यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 38वीं हेट्रिक थी
लेकिन किसी गेंदबाज़ की अपने जन्मदिन के अवसर पर हेट्रिक लेना, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था |
एक टेस्ट सीरीज में विरोधी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट करने वाला गेंदबाज़ - रविचंद्रन आश्विन
रविचंद्रन आश्विन ने यह करिश्मा 2013 में ऑस्ट्रेलिया के
विरुद्ध आयोजित घरेलु सीरीज में किया था | 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज
में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 16 खिलाडियों को खिलाया था और आश्विन ने उन सभी
खिलाडियों को एक या एक से ज्यादा बार आउट किया था |
एक ही मैच में तीनो खिलाड़ियों का 100वां टेस्ट मैच
अप्रैल 2006 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड में खेला गया मैच स्टीवन फ्लेमिंग, जेक्स केलिस और शौं पोलक का 100वां मैच था | यह टेस्ट क्रिकेट मैच के इतिहास का पहला और एकमात्र ऐसा मौका है जिसमे
इन तीनो खिलाडियों ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 100वां मैच एकसाथ खेला
था |
0 Comments