क्रिकेट के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ | क्रिकेट के रोचक तथ्य |



क्रिकेट के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ | रिकॉर्ड देख उड़ जाएंगे आपके होश |




धुआंदार और तेज हिटर बल्लेबाज क्रिकेट के खेल में सबके पसंदीदा होते है | क्रिकेट के 5 सबसे तेज और धुआंदार बल्लेबाजों पर एक नजर डालते है | आज हम क्रिकेट के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ आपको बताएँगे |

1. केविन पीटरसन



Google Images

केविन पीटरसन ने जब अपने करियर की शुरुवात की तो उन्होंने पॉवर हिटिंग की वजह से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया | हर साल उन्होंने अपने आप को टीम के लिए मैच जिताने वाले में तब्दील कर लिया | बड़ी - बड़ी हिटिंग के साथ पीटरसन ने टीम के लिए काफी रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में ख़ास योगदान दिया है |


2. काइरोन पोलार्ड

Google Images

टी - 20 जैसे मैचों में 142.33 और वन डे मैचों में 93.66 का स्ट्राइक रेट पोलार्ड को आधुनिक युग के सबसे धुआंदार बल्लेबाजों में शामिल करता है | वो मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर माने जाते है | स्लॉग ओवरों के दौरान अपनी हिटिंग के दम पर काफी बड़ा अंतर बनाने वाले खिलाड़ी है पोलार्ड | यह बल्लेबाज़ अकेला अपने ही दम पर हारी हुई टीम को जिताने के लिए मशहूर है | पोलार्ड की जबरदस्त हिटिंग उन्हें क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों की गिनती में सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है |



3. ब्रेंडन मैकुलम

Google Images


न्यूजीलैंड के इस खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपने दम पर अपनी टीम को फाइनल में जगह बनवाई थी, हालांकि वो अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब नहीं हो पाए | मैकुलम को उनकी पॉवर हिटिंग और उनके अग्रेशन के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है |
मैकुलम की वन डे मैचों में 95.03 का स्ट्राइक रेट है, जो उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ बनाती है | मैकुलम फ़ास्ट बाल गेंदबाज़ को अटैक करने से बिलकुल भी नहीं डरते | मेक्लुम एक बार शुरू हो जाए तो जल्दी से रुकने का नाम नहीं लेते |


4. एडम गिलक्रिस्ट

Google Images


एडम गिलक्रिस्ट की वन डे मैचों में 96.94 का स्ट्राइक रेट है | गिलक्रिस्ट ने मॉडर्न क्रिकेट में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाजों का चलन शुरू किया था | गिलक्रिस्ट ने ना सिर्फ अपने आप को वन डे मैचों में बेहतरीन ओपनर के रूप में साबित किया बल्कि टेस्ट मैचों में भी उनका योगदान बहुत अहम है |
टेस्ट मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए गिलक्रिस्ट एक बेहद खतरनाक लोअर आर्डर बैट्समैन थे और उन्होंने टीम को स्तिरथा प्रदान की | लिमिटेड ओवर क्रिकेट में गिलक्रिस्ट करीब एक दशक तक ऑस्ट्रेलिया की अपराजेय टीम का हिस्सा रहे है |

5. सनथ जयसूर्या

Google Images

सनथ जयसूर्या को एक ऐसे बल्लेबाज़ के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा जिन्होंने वन डे क्रिकेट खेलने के स्टाइल को ही बदल दिया | उन्होंने दुनिया को दिखाया की शुरुवाती 15 ओवेरों की फील्ड पाबंधियों का कैसे फायदा उठाते है | उनके खतरनाक कट्स और फील्डरों के ऊपर से खेलने की काबिलियत ने जयसूर्या के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल किया |



तो दोस्तों यह थे क्रिकेट के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ | उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा |

Post a Comment

0 Comments